10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बथनाहा में आर्म्स के साथ शातिर अशोक गुप्ता गिरफ्तार

बथनाहा थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात सीतामढ़ी-सोनबरसा एनएच 77 स्थित योगवाना चौक के पास वाहन चेकिंग

सीतामढ़ी. बथनाहा थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात सीतामढ़ी-सोनबरसा एनएच 77 स्थित योगवाना चौक के पास वाहन चेकिंग के दौरान आर्म्स के साथ कई आपराधिक कांडों में वांछित अशोक गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया. वह थाना क्षेत्र के डुमरिया वार्ड नंबर 13 निवासी स्व राम इकबाल साह का पुत्र है. पुलिस टीम ने तलाशी के क्रम में उसके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, प्लसर मोटरसाइकिल, 1.543 किलोग्राम चरस तथा सहियारा से लूटी गयी पासबुक, चेकबुक एवं अन्य कागजात बरामद किया गया है. एसपी मनोज कुमार तिवारी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान बथनाहा थाने की पुलिस टीम को सोनबरसा की तरफ से बाइक सवार दो व्यक्ति आता दिखा. पुलिस टीम को देखकर सड़क पर बाइक पटक कर दोनों भागने लगा. एक व्यक्ति अंधेरा का लाभ उठाकर भाग निकला, वहीं दूसरा पकड़ा गया. पूछताछ में उसने अपना नाम अशोक गुप्ता बताया. वहीं, भागने वाले व्यक्ति का नाम रीगा थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी बंता उर्फ संतलाल पिता नागेंद्र सिंह बताया. तलाशी में गिरफ्तार अपराधकर्मी के पास से आर्म्स व अन्य सामान बरामद किया गया. पिट्ठू बैग से चरस व अन्य सामान बरामद हुआ. गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध जिले के बथनाहा, सोनबरसा, रीगा, सहियारा, परिहार, सीतामढ़ी रेल थाना तथा पूर्वी चंपारण जिले के छौड़ादानो थाना में हत्या, लूट, डकैती, आर्म्स अधिनियम समेत अन्य कई कांडों में कुल 21 मामला दर्ज है. गिरफ्तारी के संदर्भ में उसके विरुद्ध थाने में आर्म्स अधिनियम सहित अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कार्रवाई टीम में बथनाहा थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी, सपुअनि सत्येंद्र सिंह, राजकुमार यादव, सिपाही सुनील कुमार, अमन राज, चौकीदार पप्पु कुमार शामिल रहे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सदर एसडीपीओ-2 आशीष आनंद भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel