22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रीगा विधानसभा से रिकार्ड मतों से जितेंगे वैद्यनाथ प्रसाद : विजय सिन्हा

बैद्यनाथ प्रसाद ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विकास बनाम जंगलराज के नाम पर बिहार की जनता ने एनडीए की सरकार बनाने का मन बना लिया है.

सीतामढ़ी. रीगा विधानसभा अंतर्गत सुप्पी प्रखंड के गम्हरिया गांव में एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी बैद्यनाथ प्रसाद ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विकास बनाम जंगलराज के नाम पर बिहार की जनता ने एनडीए की सरकार बनाने का मन बना लिया है. पीएम नरेंद्र मोदी के जनसभा में उमड़ा जन सैलाब इसका स्पष्ट उदाहरण है. पीएम के जनसभा में बड़ी संख्या में रीगा विधानसभा के मतदाताओं ने शामिल होकर अपना संकेत दे दिया है. रीगा समेत आठाें विधानसभा से रिकार्ड मतों से एनडीए प्रत्याशी की जीत तय है. कारण है कि जाति-धर्म से ऊपर उठकर लोग बिहार के विकास की रफ्तार को और तेजी देने के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के हाथों को मजबूत करने के लिए लोग एकजुट हो चुके हैं. रीगा विधानसभा में अब कोई लड़ाई नहीं बची. इस अवसर पर उपस्थित निवर्तमान डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा इस बार बैद्यनाथ प्रसाद भारी अंतर से जीत रहे हैं. रीगा चीनी मिल को जितना उत्साह पूर्वक पुनरुत्थान कराया गया, उसी तेजी के साथ यहां कार्य होगा. हमारे अन्य भाइयों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. प्रत्याशी बैद्यनाथ प्रसाद ने आश्वासन दिया कि रीगा के गन्ना किसानों के लिए एक गन्ना अनुसंधान केंद्र खुलवाने को प्राथमिकता देंगे. ताकि उन्नत बीज व उन्नत कृषि के माध्यम से नकदी फसल के रूप में गन्ना यहां के किसानों के लिए सबसे मजबूती प्रदान करने का साधन बने. डबल इंजन की सरकार की ये रफ्तार बिहार को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा. अनुमंडल बनाने का हर संभव प्रयास होगा. मौके पर रत्नेश प्रसाद सिंह, हेमंत मिश्रा, विकाश ओझा, प्रो उमेश चंद्र झा, रामसंजीवन सिंह व माधव चंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel