18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news : सदर अस्पताल में युवक की मौत पर हंगामा

सरोज सीताराम सदर अस्पताल में शुक्रवार को घायल युवक की मौत पर आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने अस्पताल की लचर व्यवस्था व चिकित्सकों की लापरवाही का आरोप लगाते हुए घंटों जमकर हंगामा किया गया.

शिवहर: सरोज सीताराम सदर अस्पताल में शुक्रवार को घायल युवक की मौत पर आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने अस्पताल की लचर व्यवस्था व चिकित्सकों की लापरवाही का आरोप लगाते हुए घंटों जमकर हंगामा किया गया. इस बीच सदर अस्पताल में इलाज कराने आये अन्य मरीजों और चिकित्सकों व कर्मियों में खौफ का माहौल कायम हो गया. जदयू के वरिष्ठ नेता सह कमरौली के पूर्व मुखिया सुमित कुमार उर्फ दीपू वर्मा ने अस्पताल पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी जिलाधिकारी से मोबाइल पर बातें करके अस्पताल की लचर व्यवस्था पर सवाल उठाया हैं. वहीं घटना की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया, जहां पिपराही थाना, फतेहपुर थाना व अन्य पुलिस बलों ने सुरक्षा को लेकर तैनात देखे गये. साथ ही घटना की सूचना पाकर एसडीएम अविनाश कुणाल व नगर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह अपने पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया. बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह 9 बजे के करीब कमरौली गांव के वार्ड नंबर 5 निवासी गोपाल राय के 19 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार अपने चचेरे भाई मुकेश कुमार के साथ बाइक से अपने घर व किराना दुकान का सामना खरीदने शिवहर शहर में गया था. इसी बीच शहर के गांधी चौक पर अज्ञात पीकअप वैन की जबरदस्त ठोकर से घायल हो गया. सूचना पाकर स्थानीय नगर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह ने पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायल युवक को ससमय इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.लेकिन अस्पताल की लचर व्यवस्था और चिकित्सकों की लापरवाही से इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.जिसको पीड़ित परिजनों व आक्रोशित कमरौली के ग्रामीणों ने अस्पताल में व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए जमकर हंगामा किया है.

कहते हैं जिलाधिकारी

जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने कहा कि पीड़ित परिवारों से फोन पर बातें हुई है.अस्पताल की लचर व्यवस्था और चिकित्सकों की लापरवाही के लिए टीम गठित कर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से इलाज में कितना विलंब हुआ है और अन्य बिंदुओं पर जांच कर दोषी के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी.साथ ही जो ट्रक ठोकर मारकर फरार हो गया है.उसके विरुद्ध हिट एंड रन मामले के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए पीड़ित परिवारों को जो भी सहायता होगी.उसे दिलाने का प्रयास किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel