रून्नीसैदपुर. गाढ़ा थाने की पुलिस टीम ने गुरुवार की शाम वाहन चेकिंग के दौरान गाढ़ा चौक पुराना एनएच के पास देसी पिस्तौल के साथ बाइक सवार दो युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों युवक की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के औराई थाना क्षेत्र के राजखंड गांव निवासी रामसूरत महतो के पुत्र रूपेश कुमार एवं रामबली महतो के पुत्र कृष्ण कुमार के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष रॉकी कुमार के बयान पर स्थानीय थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि गुप्त सूचना मिली कि एक लाल रंग के बाइक पर सवार दो युवक सीतामढ़ी की ओर से गाढ़ा पुरानी एनएच पथ से मुजफ्फरपुर की ओर जा रहा है. जिसके पास पिस्तौल है. सूचना के पश्चात त्वरित कार्रवाई करते हुये थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ गाढ़ा चौक पुरानी एनएच पर पहुंचे व वाहन चेकिंग शुरू कर दी. इसी बीच सीतामढ़ी की ओर से एक बाइक (बीआर 06 बीयू 9344) पर सवार दो युवक आता दिखा जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. तलाशी के क्रम में पुलिस ने रूपेश कुमार के कमर से एक पॉलिथीन में लिपटा हुआ लोहे का बना हुआ, जिसके बट पर दोनों तरफ लकड़ी का प्लेट लगा था. पूछने पर दोनों ने पुलिस को बताया कि हम दोनों मिलकर पिस्तौल लाने गये थे. इसके अलावा दोनों युवक ने पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी. पुलिस ने बरामद पिस्तौल व बाइक को जब्त कर दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है