21.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तार

रीगा थाने की पुलिस टीम ने शुक्रवार को पिपराही गांव में छापेमारी कर चोरी की बाइक के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर लिया.

रीगा. थाने की पुलिस टीम ने शुक्रवार को पिपराही गांव में छापेमारी कर चोरी की बाइक के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर लिया. जिनकी पहचान पिपराही गांव निवासी प्रेम राय के पुत्र अरुण अरुण राय एवं उमाशंकर कुशवाहा के पुत्र दीपेश कुमार के रूप में की गयी है. इन युवकों के पास से पुलिस ने बिना नंबर प्लेट के हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक बरामद की है. कागजात मांगने पर दोनों युवकों के द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि जांच में यह बात सामने आयी है कि दोनों युवक पूर्व में वाहन चोरी मामले में जेल जा चुके हैं. थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि कुछ युवक चोरी की बाइक के साथ घूम रहा है. सूचना पर तत्काल पुअनि रितु रिमी के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी की गयी, जहां बाइक समेत दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. आवश्यक प्रक्रिया के उपरांत दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें