21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी गयी बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तार

नगर पंचायत वार्ड संख्या एक में स्थित दुर्गा मंदिर के समीप आवासीय परिसर से चोरी गए बाइक को स्थानीय पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बरामद करते हुए चोरी की घटना में शामिल दो युवक को गिरफ्तार कर लिया.

सुरसंड. नगर पंचायत वार्ड संख्या एक में स्थित दुर्गा मंदिर के समीप आवासीय परिसर से चोरी गए बाइक को स्थानीय पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बरामद करते हुए चोरी की घटना में शामिल दो युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान नेपाल के महोत्तरी जिले के जलेश्वर थानांतर्गत हलखोरी गांव निवासी सुरेश राय के पुत्र अरविंद कुमार व सुरसंड नगर पंचायत के वार्ड संख्या 13 निवासी दिनेश दास के पुत्र सुधीर कुमार के रूप में हुई है. नेपाली युवक की गिरफ्तारी नगर के वार्ड संख्या 15 में स्थित शांति नर्सिंग होम के पीछे नथुनी प्रसाद के मकान में किराये पर रह रहे अरविंद कुमार के डेरा से की गयी. उसकी मां किराये के मकान में रहकर सुरसंड में लोगों के यहां दाई का काम करती है. जबकि स्थानीय निवासी सुधीर कुमार की गिरफ्तारी सुरसंड चौक से की गयी. वह बाजार में परचून का दुकान करता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बीते 30 नवंबर की देर शाम स्थानीय दुर्गा मंदिर के बगल में स्थित आवासीय परिसर से बीआर 06एएम 2924 नंबर की ग्लैमर बाइक चोरी हो गयी थी. उक्त बाइक के स्वामी संजीव कुमार ने चोरी के बाबत थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस द्वारा उनके मकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद उक्त दोनों युवक की पहचान कर चोरी गए बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. उक्त जानकारी थाना पर आयोजित प्रेसवार्ता में थानाध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता ने दी. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष के अलावा प्रशिक्षु पुअनि राजीव कुमार पांडेय, सअनि राकेश कुमार समेत पुलिस बल व चौकीदार चुनचुन पासवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel