सीतामढ़ी. नगर थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों से शराब पीकर हंगामा कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के कोट बाजार निवासी मिंटू कुमार व बथनाहा थाना क्षेत्र के बथनाहा गांव निवासी राकेश राम के रूप मे किया गया है. दोनों आरोपी को रीगा रोड़ से पकड़ा गया है. आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापेमारी में 15 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार शिवहर: जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर फतेहपुर थाना पुलिस द्वारा छापेमारी के दौरान शिवहर थाना क्षेत्र के हरनाही निवासी राजकुमार को 15 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है. जिसकी पुष्टि फतेहपुर थानाध्यक्ष राधेश्याम ने की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

