पुपरी. पुपरी-सीतामढ़ी मुख्य पथ में बुधवार को बिरौली चौक के समीप टेंपो दुर्घटना में दो महिला जख्मी हो गयी. जख्मी मधुबनी जिला अंतर्गत बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के दुरगौली निवासी मिठू राम की पत्नी रिंकू देवी व चन्देश्वर राम की पत्नी हीरा देवी को स्थानीय लोगों के सहयोग से स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया है. चंडिहा गांव में आग से मवेशी जलकर मरे, लाखों का नुकसान पुरनहिया के चंडिहा गांव में मंगलवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे गौरीशंकर ठाकुर के मवेशी घर में आग लग गई. आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि चार मवेशियों में से दो को ग्रामीणों ने किसी तरह बाहर निकाला, लेकिन एक मवेशी 90% और दूसरा 40% जल चुका था. वहीं, एक गाय और उसका बछड़ा आग में जलकर मर गए. ग्रामीणों के शोर मचाने पर काफी संख्या में लोग एकत्र हुए और आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक खपरैल घर पूरी तरह जलकर राख हो चुका था. घटना की सूचना पर अग्निशमन विभाग भी पहुंची, लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था. आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

