सीतामढ़ी. छठ पूजा में दूसरे प्रदेशों से आये लोगों की वापसी को लेकर समस्तीपुर रेल मंडल के तरफ से सीतामढ़ी जंक्शन से होकर कई विशेष ट्रेन चलाने की व्यवस्था की गयी है. जिसमें 7 व 8 नवंबर 2025 को ट्रेन नंबर 04015 सीतामढ़ी से आनंद विहार के लिए शाम 4.30 बजे खुलकर बैरगनिया, रक्सौल, सिकटा, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा, गोरखपुर, गोंडा, बरेली, मुरादाबाद होते हुए आनंद विहार तक जायेगी. वहीं, ट्रेन नंबर 04009 सीतामढ़ी से दिल्ली के लिए रात्रि 11.55 बजे खुलकर बैरगनिया, रक्सौल, सिकटा, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, गोंडा, बरेली, मुरादाबाद होते हुए दिल्ली तक चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

