13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

83 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

मद्य निषेध विभाग की टीम ने चोरौत थाना क्षेत्र के डुमरवाना मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान 83 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ बाइक सवार दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने चोरौत थाना क्षेत्र के डुमरवाना मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान 83 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ बाइक सवार दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्करों की पहचान दरभंगा जिला अंतर्गत सिंघवाड़ा निवासी राम बालक सहनी के पुत्र सीता कुमार एवं संतोष सहनी के पुत्र गणेश कुमार के रुप में की गयी है. तस्करी में प्रयुक्त बाइक भी जब्त की गयी है. इस संबंध में दारोगा मणिकांत कुमार के आवेदन पर मद्य निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. खपरैल घर जल कर राख, मवेशी भी झुलसे सोनबरसा. थाना क्षेत्र के इंदरवा पंचायत अंतर्गत सहोरबा गांव के वार्ड नंबर 17 निवासी स्व देव नरायण राय के पुत्र बिल्टु राय का खपरैल घर जल कर राख हो गया. पीड़त बिल्टु राय ने बताया कि शनिवार की आधी रात में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने से घर समेत हजारों मूल्य का विभिन्न प्रकार की सामग्री जल कर राख हो गया. घटना में गाय-भैंस भी आंशिक रूप से झुलस कर जख्मी हो गई. इस बाबत सीओ अनुपम कुमार ने बताया कि हल्का कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की करवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel