सुरसंड. भिट्ठा थाने की पुलिस ने सोमवार की रात थाना के समीप से नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 424 बोतल देसी-विदेशी शराब के साथ कार पर सवार दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जिनकी पहचान बोखड़ा थाना क्षेत्र के नया टोल निवासी महेंद्र राय के पुत्र राकेश कुमार व अमीरी राय के पुत्र दिलखुश कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पकड़े गए बीआर 06भी 2400 नंबर की कार की तलाशी लेने पर 128 बोतल (33.7लीटर) विदेशी व 296 बोतल (88.8 लीटर) देसी शराब बरामद हुआ. शराब व कार को जब्त करते हुए दोनों तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. 188 बोतल देसी शराब के साथ दो महिला गिरफ्तार सुरसंड. संध्या गश्ती पर निकली स्थानीय पुलिस ने सोमवार को नगर स्थित बूढ़ा पोखर के समीप एनएच 227 पर नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 188 बोतल देसी शराब के साथ दो महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान पुपरी थाना क्षेत्र के झझीहट गांव निवासी दिलीप मंडल की पत्नी रानी देवी व भहमा गांव निवासी भोला मुखिया की पत्नी अनिता देवी के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि पुअनि हीरालाल पासवान के नेतृत्व में गिरफ्तार दोनों महिला तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

