पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने बलकेश्वर मंदिर के समीप वाहन चेकिंग के दौरान 22 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. तस्करों की पहचान जिले के सुरसंड निवासी सियालाल महतो के पुत्र जितेंद्र महतो व सुतिहारा निवासी सुरेश चौधरी के पुत्र जितेंद्र चौधरी के रूप में की गयी है. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में एएसआई राणा विकास कुमार के बयान पर मद्य निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ऑटो की ठोकर से बालक गंभीर रूप से जख्मी, चालक गिरफ्तार सुरसंड. थाना क्षेत्र के अदलपुर गांव में एनएच-227 पर सोमवार को ऑटो की ठोकर से एक बच्चा गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी बच्चा शिवम कुमार (सात वर्ष) अदलपुर वार्ड संख्या दो निवासी राजेश मंडल का पुत्र है. परिजन उसे इलाज के लिए निजी क्लिनिक में ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसके गंभीर स्थिति को देखते हुए सीतामढ़ी रेफर कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीआर-06, पीजी-4438 नंबर की सीएनजी टेंपो सीतामढ़ी से सुरसंड की ओर जा रही थी. इस दौरान उक्त टेंपो की ठोकर से उक्त बच्चा जख्मी हो गया. ठोकर मारकर भाग रहे टेंपो चालक को बनौली चौक के समीप से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि भागने के क्रम में टेंपो के पलट जाने से उस पर सवार यात्री चोटिल हो गये. टेंपो चालक की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के कुम्हरा विशनपुर वार्ड संख्या 15 निवासी हरिचंद्र मंडल के पुत्र सतीश कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने टेंपो को जब्त करते हुए चालक को हिरासत में ले लिया है. शराब के नशे में हंगामा करते गिरफ्तार सुरसंड. संध्या गश्ती पर निकली स्थानीय पुलिस ने रविवार को कुम्मा चौक के समीप से शराब के नशे में हंगामा करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान कुम्मा वार्ड संख्या चार निवासी ऐनुल खान के पुत्र कल्लू खान के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि सअनि अरुण कुमार पूरी के नेतृत्व में गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अपहरण मामले का आरोपित गिरफ्तार बाजपट्टी. थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बाजितपुर में छापेमारी कर अपहरण मामले आरोपित स्थानीय बबलू कुमार नामक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि छापेमारी में रामनारायण प्रसाद समेत अन्य पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

