पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने चोरौत थाना क्षेत्र के डुमरवाना मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान 88 बोतल नेपाली सौंफी शराब व एक बाइक के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर थाना क्षेत्र के सिंगियाही गांव निवासी नीरज पासवान के पुत्र राहुल कुमार एवं राजेंद्र राउत के पुत्र राम नारायण राउत को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में जमादार आनंद कुमार के आवेदन पर मद्य निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. धोखाधड़ी मामले के दो अभियुक्त गिरफ्तार पुपरी. स्थानीय थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के झझिहट गांव में छापेमारी कर दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार व्यक्ति थाना क्षेत्र के झझिहट निवासी कैलाश प्रसाद वर्मा के पुत्र कार्तिक वर्मा व श्याम नारायण लाल के पुत्र कैलाश प्रसाद वर्मा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, कांड के अभियुक्त के विरुद्ध स्थानीय थाना में धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज है. पूर्व के विवाद को लेकर दंपती को जख्मी किया, प्राथमिकी नानपुर. थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी अल्पना देवी ने लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि गांव के ही जयनारायण राय, राजकिशोर राय, धर्मवीर राय, ललिता देवी सहित छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि 22 नवंबर को शाम करीब छह बजे अपने घर पर बैठी थी. पूर्व के विवाद को लेकर सभी हथियार से लैस होकर जान मारने की नियत से हमला करने लगा. पति बचाने आये तो उसे भी मारपीट कर अधमरा कर दिया. पैसा व जेवरात छीनने का भी आरोप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

