सोनबरसा. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) 51वीं बटालियन कन्हौली बीओपी कैंप के जवानों ने बुधवार को मुंहचट्टी गांव के पास छापेमारी कर 60 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ बाइक सवार दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जिनकी पहचान कन्हौली थाना क्षेत्र के मुंहचट्टी गांव निवासी सीताराम महतो के पुत्र अनिल कुमार एवं स्व जय किशोर महतो के पुत्र संजय कुमार के रुप में की गयी है. कंपनी कमांडर संजय कुमार ने इसकी पुष्टि की है. बताया है कि तस्करी में प्रयुक्त बाइक(बीआर 30एडी 4374) जब्त कर ली गयी है. जब्त शराब, बाइक व गिरफ्तार दोनों तस्कर को अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु कन्हौली थाना को सौंप दिया गया. कार्रवाई टीम में उप निरीक्षक नरोत्तम सिंह, मुख्य आरक्षी बाबु राव, आरक्षी मुकेश त्यागी, राहुल कच्छप शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

