सुरसंड. बीते सोमवार की रात थाना क्षेत्र के विररख गांव में एसएच- 87 के किनारे स्थित शैल पेट्रोलियम के समीप दो दुकान से हुई चोरी मामले में दोनों दुकानदार के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अशोक मंडल व गफार दर्जी के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में विररख गांव निवासी अच्छे साह के पुत्र केवल कुमार साह व विजय चौधरी के पुत्र सुभाष कुमार को आरोपित किया गया है. थानाध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता के निर्देश पर पुअनि मुकेश कुमार, प्रशिक्षु पुअनि द्वय राजीव कुमार पांडेय व अभिजीत सिंह, सअनि राकेश कुमार व पीटीसी मुकेश कुमार ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर दोनों आरोपितों को चोरी गए एक सिलाई मशीन व दो गैस सिलेंडर के साथ गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. 41 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार सुरसंड. रात्रि गश्ती पर निकली भिट्ठा थाने की पुलिस ने बुधवार को नवाही चौक के समीप एनएच 227 पर नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 41 बोतल (13.23 लीटर) नेपाली अंग्रेजी शराब के साथ एक बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान थाना क्षेत्र के श्रीखंडी भिट्ठा गांव निवासी जहर मंडल के पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि शराब व अनिबंधित बाइक को जब्त कर आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

