13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुपरी व बोखड़ा में बिजली के करंट लगने से दो लोगों की मौत

पुपरी अनुमंडल क्षेत्र के पुपरी व बोखड़ा थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर बिजली के करंट से दो लोगों की मौत हो गयी, जिससे दोनों ही गांवों में कोहराम मच गया.

पुपरी/बोखड़ा. पुपरी अनुमंडल क्षेत्र के पुपरी व बोखड़ा थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर बिजली के करंट से दो लोगों की मौत हो गयी, जिससे दोनों ही गांवों में कोहराम मच गया. पहली घटना पुपरी थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव की है, जहां सोमवार को करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गई. मृतक की पहचान ब्रह्मदेव मुखिया के पुत्र जिनिस मुखिया के रूप में की गयी है. करंट लगने के बाद इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. जिनीस मुखिया अपने मकान की छत पर काम कर रहा था. इसी दौरान बिजली का करंट लगा और छत से नीचे गिर गया. जिनिस मुखिया की मौत की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण क्लिनिक पर जमा हो गए. चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार व एसआई बीके सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. लोगों को शांत कराया. बाद में किसी तरह पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया गया.

वहीं, बोखड़ा थाना क्षेत्र के बोखड़ा गांव में भी सोमवार को बिजली के करंट लगने से स्थानीय निवासी फेकन साह के पुत्र रामप्रीत साह की मौत हो गयी. बताया गया कि घर से सटे बिजली का तार जमीन पर गिरा हुआ था. रामप्रीत नंगे पांव घर के पीछे किसी कार्य से गया था. इसी दौरान अचानक वह करंट की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलते ही बोखड़ा थाना के अवर निरीक्षक गौरव सिन्हा पुलिस जवानों के साथ घटना स्थल पहुंचे. पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सीतामढी भेज दिया. अवर निरीक्षक ने बताया कि मामले में यूडी केश दर्ज किया गया है. घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मची हुई थी. वहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गये थे. मृतक अपने पीछे पत्नी समेत पांच वर्ष का एक पुत्र व दो छोटी-छोटी पुत्री छोड़ गया है. प्रखंड प्रमुख सुधीर कुमार साह मृतक के स्वजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त किया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel