14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi: रीगा में आर्म्स के साथ दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

शुक्रवार की देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान बगही-गैवीपुर रोड से आर्म्स के साथ दो शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.

सीतामढ़ी/रीगा. थाने की पुलिस टीम ने शुक्रवार की देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान बगही-गैवीपुर रोड से आर्म्स के साथ दो शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों की पहचान पुनौरा थाना क्षेत्र के बड़ी बाजार डुमरा निवासी शंभु कुमार ठाकुर के पुत्र सत्यम कुमार एवं इसी थाना क्षेत्र के मधुबन गांव निवासी शंकर दास के पुत्र रोहित कुमार के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार त्रिपाठी ने शनिवार को बताया कि तलाशी के क्रम में गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस तथा लूट की घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि विगत तीन दिसंबर 2025 को सिरौली प्रथम पंचायत के मुखिया अरविंद कुमार उर्फ पवन यादव से बाइक की लूट हुई थी. इस घटना में गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. हनुमान नगर स्थित घर से पोसुआ पटनिया में स्थित चिमनी जाने के क्रम में अपराधियों ने किशनपुर मोड़ के पास पिस्टल के बल पर बाइक लूट को अंजाम दिया गया था. बाइक लूट के बाद आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिसिया कार्रवाई लगातार चल रही थी. हालांकि अभी लूटी गई बाइक बरामद नही की जा सकी है. मुखिया की बाइक लूट में सफलता के बाद दोनों किसी दूसरी घटना के फिराक में था, लेकिन पुलिस कार्रवाई के बाद दोनों की गिरफ्तारी से कोई अप्रिय घटना होने से बची है. इस संदर्भ में आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel