मेजरगंज. बसबिट्टा एसएसबी कैंप के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को चार किलो गांजा के साथ बाइक सवार दो नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया. इंडो-नेपाल बॉर्डर के पिलर संख्या 337/ 29 के समीप बेलबा पररी गांव में कैंप इंचार्ज इंस्पेक्टर बच्चन लाल के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में बाइक (होंडा बीआर 30 वाई 5663) की सीटे के नीचे रखें एक पॉलिथीन से गांजा बरामद किया गया. तस्कर की पहचान नेपाल के सर्लाही जिला अंतर्गत गोरैता थाना क्षेत्र के सिसौटिया माधोपुर निवासी ओम कुमार पटेल व पुरुषोत्तम राउत के रूप में की गई. इस संबंध में सोमवार को स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज हुई है. थानाध्यक्ष ललित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों तस्कर ने बताया कि उक्त गांजा की डिलेवरी भुतही थाना के मधेसरा निवासी मुरारी सिंह के यहां किया जाना था, मुरारी को भी उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है. 300 ग्राम गांजा के साथ दुकानदार गिरफ्तार सोनबरसा. प्रखंड अंतर्गत भुतही थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की देर रात को थाना क्षेत्र के मढिया गांव स्थित नाश्ता की एक दुकान में छापेमारी कर गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार कर लिया. आरोपित नाश्ता दुकानदार की पहचान स्थानीय राजेंद्र महतो के पुत्र जगदीश महतो के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी ने बताया कि तस्कर अपनी दुकान के कोने पर एक प्लास्टिक की पौलीथीन में 305 ग्राम गांजा रखा हुआ था. महीनों से कारोबार कर रहा था. तस्कर के विरुद्ध आवश्यक धारारों में प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है