सोनबरसा. पड़ोसी देश नेपाल के सर्लाही जिला के संग्रामपुर पुलिस ने दो भारतीय युवक को ब्राउन शुगर (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक की पहचान सोनबरसा थाना क्षेत्र के कोहवरबा गांव निवासी मो नसरुद्दीन शेख के पुत्र मो तारिक शेख व परिहार थाना क्षेत्र के लहुरिया खुरसाहा गांव निवासी मो समद शेख के पुत्र मो फरहान रजा के रुप में की गयी है. सर्लाही डीएपी रमेश बहादुर पाल ने पुष्टी करते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों युवक नेपाल के परसा, वार्ड दो होते हुए भारतीय सीमा की ओर जा रहा था. इसी बीच पुलिस बल के सहयोग से दोनों को पकड़ लिया गया. पीठ पर रखे झोला की तलाशी ली गयी, तो झोला के अंदर बियर में बंधा भूरे रंग का 11.91 ग्राम हिरोइन बरामद किया गया. तस्करों से पूछताछ के बाद जिला न्यायालय को सुपुर्द किया, जहां कोर्ट द्वारा दोनों तस्करों को एक सप्ताह के लिए पुलिस को रिमांड पर लेने का आदेश सुनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

