बथनाहा. प्रखंड अंतर्गत सहियारा थाना के फुलपरासी गांव में बीते मंगलवार की रात नशे में धुत चार युवकों द्वारा एक नास्ता की दुकान पर दो ग्राहकों के साथ जमकर मारपीट की गयी. वहीं, दुकानदार ने जब इसका विरोध किया, तो उक्त चारों सनकी युवकों ने दुकानदार के स्कॉर्पियो के शीशे भी तोड़ दिये. वहीं, जिन दो ग्राहकों की पिटाई की थी, उनकी बाइकों को भी क्षतिग्रस्त कर गांव के एक पोखर में फेंक दिया. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान ग्रामीण मूकदर्शक बने रहे. पीड़ित दुकानदार व फुलपरासी गांव के वार्ड नंबर-13 निवासी इंदल महतो के पुत्र धर्मेंद्र महतो ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. पुलिस को बताया है कि गांव के ही राम एकबाल राय के पुत्र नीकेश राय ऊर्फ मुक्का राय व विकास राय तथा सोहन राय के पुत्र रघुनाथ राय व मनीष राय बीते करीब 15 दिनों से नशे में धुत होकर ग्रामीणों के साथ मारपीट व गाली गलौज कर रहे हैं, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं. इसको लेकर पूर्व में सहियारा थाना में मामला भी दर्ज कराया गया था. स्थानीय स्तर पर पंचायती भी हुई थी. इसके बाद मंगलवार को उनकी नाश्ते की दुकान पर उक्त युवकों द्वारा नशे की हालत में गांव के दो ग्राहक क्रमशः उपेंद्र पासवान के पुत्र श्यामबाबू पासवान व भिखारी पासवान के पुत्र बब्लू कुमार के साथ मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया. बाद में स्थानीय चौकीदार राजेश कुमार ने समझा-बुझाकर उक्त युवकों को शांत कराया. पीड़ित नास्ता दुकानदार के आवेदन मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर एक आरोपित मुक्का राय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं, जख्मियों का इलाज सदर अस्पताल, सीतामढ़ी में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

