बाजपट्टी. स्थानीय थाने की पुलिस टीम ने शनिवार की देर शाम रायपुर बाजार स्थित मंदिर के पास छापेमारी कर अवैध हथियार के साथ दो बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव निवासी मदन राय के पुत्र शिवम कुमार एवं पटदौरा निवासी नवीन कुमार के पुत्र आशुतोष कुमार के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष अमृत कुमार पाल ने इसकी पुष्टि की है. बताया है कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस एवं तीन खोखा बरामद किया गया है. बताया कि सूचना मिली थी कि रायपुर बाजार स्थित मंदिर के पास चंचल कुमार के चप्पल की दुकान पर कुछ अपराधी बैठे हैं तथा कहीं अपराध करने की योजना बना रहे हैं. सत्यापन के उपरांत पुअनि कुणाल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दी तथा दोनों अपराधियों को दबोच लिया. पूछताछ करने के उपरांत आर्म्स अधिनियम समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

