सुरसंड (सीतामढ़ी) थाना क्षेत्र के मकुनहिया गांव में शादी का माहौल उस समय मातम में तब्दील हो गया, जब परिवार के ही तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवकों की मौत राधाउर गांव में गुरुवार की मध्य रात्रि विद्युत पोल से टकराकर हो गयी. एक व्यक्ति जख्मी हो गया. बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. मृतकों की पहचान मकुनहिया वार्ड संख्या तीन निवासी विंदेश्वर पासवान के पुत्र जितेंद्र पासवान (22) व जंगल पासवान के पुत्र नीरज कुमार (19) के रूप में हुई है. इस घटना में जख्मी जितेंद्र का जीजा खतरे से बाहर बताया गया है. पुलिस के अनुसार, मृत दोनों युवक नशे में थे. पंचायत के मुखिया रविशंकर ने बताया कि दोनों के चचेरे भाई के यहां से शुक्रवार को बारात जानेवाली थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

