सीतामढ़ी. नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत पुनौरा थाने की पुलिस ने शनिवार देर शाम मारपीट व दंगा मामले में कोर्ट द्वारा निर्गत वारंट के आधार पर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार किये गये आरोपितों में मधुबन निवासी प्रिंस कुमार पर मधुबन में हुए दंगा में शामिल होने का आरोप है, जबकि पुनौरा गांव निवासी सुबोध साह पर मारपीट का मामला दर्ज है. थानाध्यक्ष रमन राज ने पुष्टि की. मारपीट मामले का दो आरोपित गिरफ्तार सीतामढ़ी. स्थानीय पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र के बरियारपुर में छापेमारी कर मारपीट मामले के दो आरोपितों क्रमश: सीताराम साह व महेंद्र महतो को कोर्ट द्वारा निर्गत वारंट के आधार पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने पुष्टि की. आचार संहिता का उल्लंघन कर साड़ी वितरित करते गिरफ्तार रुन्नीसैदपुर. प्रखंड अंतर्गत महिंदवारा थाना क्षेत्र के कुंडल गांव में एक चार पहिया वाहन से साड़ी वितरण कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घटना शनिवार की बतायी गयी है. इस बाबत निर्वाचन आयोग के फ्लाइंग स्क्वायड चंदन कुमार के बयान पर महिंदवारा थाना में आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान गिद्धाफुलवरिया गांव निवासी रामकलेवर प्रसाद के रूप में की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

