18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news : खेलो इंडिया यूथ गेम्स के टॉर्च रैली का जिला में भव्य स्वागत

भारत सरकार द्वारा इस बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स- 2025 का आयोजन किया जा रहा है, जो राज्य के खेल क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम है.

सीतामढ़ी. भारत सरकार द्वारा इस बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स- 2025 का आयोजन किया जा रहा है, जो राज्य के खेल क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम है. उक्त गेम्स की मेजबानी सूबे पांच जिले क्रमश: भागलपुर, पटना, राजगीर, गया व बेगूसराय को सौंपी गई है. इन जिलों में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं होगी, जिसमें देश भर से हजारों युवा खिलाड़ी भाग लेंगे. डीपीआरओ कमल सिंह ने बताया कि खेलो इंडिया गेम्स के प्रचार और जन-जागरूकता के तहत मंगलवार को टॉर्च रैली का स्वागत जिला जिले में बेहद जोश व उत्साह के साथ किया गया. जैसे ही खेलो इंडिया की टॉर्च रैली सीतामढ़ी पहुंची, पूरा जिला खेलमय माहौल में रंग गया. स्थानीय स्कूलों, कॉलेजों और खेल संगठनों के खिलाड़ियों ने रैली में भाग लिया और पूरे शहर में मार्च करते हुए खेल भावना और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया.

— “खेलों इंडिया, बढ़ो इंडिया ” का नारा

रैली के दौरान “खेलो इंडिया, बढ़ो इंडिया” के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा. मौके पर डीएम रिची पांडेय ने कहा कि खेलो इंडिया टॉर्च रैली ने यज्ञ के युवाओं में नई ऊर्जा व प्रेरणा का संचार किया है. यह आयोजन केवल एक खेल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि सूबे के युवाओं के लिए अवसर है कि वे अपने खेल कौशल को देश के सामने प्रदर्शित कर सकें. जिले के युवा खिलाड़ियों के लिए यह एक बड़ा मंच है, जो आने वाले समय में खेलों के माध्यम से विकास और पहचान की नई राह खोलेगा. मौके पर स्पोर्ट्स प्रमोटर श्याम किशोर प्रसाद, जिला कबड्डी संघ के संरक्षक पंकज सिंह, सतीश कुमार, जिला कबड्डी संघ के विवेक मिश्रा, जिला खेल कार्यालय के रागिनी कुमारी, मनोज कुमार रघुनंदन कुमार व अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel