डुमरा. विधानसभा आम निर्वाचन के तहत द्वितीय चरण में हुए जिले के आठ विधानसभा के मतों की गिनती शुक्रवार को होगी. इसी के साथ आठ विधानसभा क्षेत्रो के 85 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जायेगा. मतगणना केंद्र सीतामढ़ी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (एसआईटी) गोसाईपुर में भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप सुबह आठ बजे से मतगणना प्रारंभ होगी. सभी दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी को सुबह 5.30 बजे अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया हैं. डीएम रिची पांडेय व एसपी अमित रंजन ने संयुक्त रूप से आदेश जारी कर बताया हैं कि किसी व्यक्ति व वाहन को प्रवेश पत्र व पूर्ण तलाशी के बगैर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. –प्रत्येक टेबुल पर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति
–विधानसभावार गठित किये गए 14-14 टेबुल
मतगणना को लेकर विधानसभावार 14-14 टेबुल का गठन किया गया हैं. जिसमें ईवीएम से मतगणना के लिए 14-14 टेबुल तो पोस्टल बैलेट की गणना के लिए एक-एक टेबुल बनाया गया हैं. मतगणना को लेकर एक सप्ताह पूर्व मतगणना कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन, मतगणना के 24 घंटे पूर्व द्वितीय रेंडमाइजेशन व तृतीय रेंडमाइजेशन मतगणना के दिन सुबह पांच बजे निर्वाचन प्रेक्षक की उपस्थिति में संपन्न होगा.–किस विस का कहां होगा मतगणना
23-रीगा बालक छात्रावास का ग्राउंड फ्लोर
24-बथनाहा प्रशासनिक भवन के ग्राउंड फ्लोर
24-परिहार प्रशासनिक भवन के ग्राउंड फ्लोर
26-सुरसंड प्रशासनिक भवन के प्रथम तल्ल
27-बाजपट्टी प्रशासनिक भवन के प्रथम तल्ल
28-सीतामढ़ी प्रशासनिक भवन के दूसरा तल्ल29-रुन्नीसैदपुर प्रशासनिक भवन के दूसरा तल्ल
30-बेलसंड बालक छात्रावास के प्रथम तल्ल–मतगणना केंद्र के लिए जारी निर्देश
▪︎ तलाशी व प्रवेश पत्र के बगैर प्रवेश की अनुमति नहीं▪︎ गणन अभिकर्ता आवंटित टेबुल पर ही रहेंगे
▪︎ मतगणना हॉल में मोबाइल ले जाने पर रोक
▪︎ परिसर में वाहनों के प्रवेश की अनुमति नहीं
▪︎ केंद्र में पंक्तिबद्ध तरीके से लोगो की होगी इंट्री
▪︎ मिडिया कोषांग में मिलेगा प्रत्येक राउंड का परिणाम
▪︎ एंबुलेंस व डॉक्टर के साथ रहेगा मेडिकल टीम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

