12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi : ड्रिल व खेल ने कैडेट्स को अनुशासन और एकता के डोर से बांधा

सरयू हाइस्कूल के खेल मैदान में आयोजित दो बिहार बटालियन एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स ने ड्रिल का पूर्ण अभ्यास, हॉकी व क्विज प्रतियोगिता का फाइनल राउंड पूरा किया.

सुरसंड. सरयू हाइस्कूल के खेल मैदान में आयोजित दो बिहार बटालियन एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स ने ड्रिल का पूर्ण अभ्यास, हॉकी व क्विज प्रतियोगिता का फाइनल राउंड पूरा किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में आज अंतिम रूप से कैडेट्स का चयन होगा, जिसके पश्चात वे क्लोजिंग सेरेमनी में अपना प्रदर्शन दिखा पाएंगे. सौ मीटर दौड़, दो सौ मीटर रिले दौड़ व रस्सी खींचों प्रतियोगिता का अंतिम राउंड का मैच संपन्न हुआ. फायरिंग प्रतियोगिता में कैडेट्स सिम्युलेटर के साथ-साथ वास्तविक फायर में भी निशाना साध रहे हैं. आइजीबीसी के टीम बीएचएम साजन तमांग, सूबेदार विकाश राय व जीसीआई निधि के नेतृत्व में पूरे दिन मधुर धुनों पर नृत्य व संगीत का आयोजन हुआ. कैंप कमांडेंट कर्नल के चट्टोपाध्याय, डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल विक्रम अजीत सिंह के नेतृत्व में सूबेदार मेजर अश्विनी कुमार, एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ जितेंद्र कुमार मिश्रा, सेकंड ऑफिसर अरुण कुमार, थर्ड ऑफिसर राम गणेश पासवान, पंकज कुमार, राकेश कुमार, सीटीओ राणा रणधीर कुमार, सूबेदार भुवन चंद्र, राजीव कुमार, राजेश कुमार, अजीत कुमार, जय कुमार सिंह, रतन कुमार, बीएचएम मनीष कुमार, सीएचएम संदीप कुमार, बलबीर सिंह, निर्मल दास, हरिंदर सिंह, मुक्ता, कमल निवेपाने, आकाश थापा, अजय कुमार, रंजीत कुमार के सहयोग से कैंप तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel