मेजरगंज. थाने की पुलिस ने सोमवार को थाना क्षेत्र के बरियारपुर सैनिक रोड से चोरी की बाइक के साथ तीन युवक को गिरफ्तार किया. जिनकी पहचान थाना क्षेत्र के बसबिट्टा निवासी अभिषेक कुमार, अरविंद कुमार तथा नेपाल के सर्लाही जिला अंतर्गत सिसौट थाना क्षेत्र के छतौना बैरिया निवासी निरंजन यादव के रूप में की गयी. तीनों एक साथ चोरी की पल्सर बाइक (बीआर 30 एएम 4511) पर सवार थे, जिसे बरामद कर लिया गया. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद मंगलवार को तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

