10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट का रुपया, मोबाइल व चाकू के साथ बोखड़ा में तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के सिंघाचौरी ईंट भट्ठा के समीप से दो दिन पूर्व रात्रि में ऑटो चालक को चाकू मारकर जख्मी कर लूटे गये रुपये,

बोखड़ा. थाना क्षेत्र के सिंघाचौरी ईंट भट्ठा के समीप से दो दिन पूर्व रात्रि में ऑटो चालक को चाकू मारकर जख्मी कर लूटे गये रुपये, मोबाइल, आधार कार्ड व घटना में प्रयुक्त चाकू के साथ तीन अपराधी को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. –गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक इतिहास यह जानकारी दते हुए पुपरी एसडीपीओ अतनु दत्ता ने गुरुवार को बोखड़ा थाना में प्रेस वार्ता कर देते हुए बताया कि गत 30 जुलाई को नानपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव के नागेन्द्र सहनी के पुत्र विकास कुमार मुजफ्फरपुर जिले के यजुआर थाना के कटाई निवासी अपने मामा कामेश्वर सहनी के साथ कटाई से अपने गांव रायपुर रात्रि में आ रहे थे. इसी क्रम में रात्री के 11 बजे सिंघाचौरी-पतनुक़्क़ा मुख्य पथ में सिंघाचौरी में महेश्वर राय के ईंट भट्ठा के पास तीन अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा दोनों को चाकू मारकर जख्मी कर पांच हजार रुपया, आधार कार्ड एवं अन्य सामान छीन कर फरार हो गये. घटना को लेकर पुलिस ने हुलिया के आधार पर मैनुअल इनपुट लेते हुए घटना में शामिल तीनों अपराधकर्मियों को सिंघाचौरी से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में सकिन्द्र चौधरी के पुत्र पवन कुमार, बिनोद दास के पुत्र रतन दास एवं संजय दास के पुत्र गुड्डू कुमार है. सभी सिंघाचौरी गांव के रहने वाले है. इनके पास से लूटी गई राशि में से दो हजार रुपया, आधार कार्ड, रियलमी कंपनी का एक मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त एक चाकू बरामद किया गया है. इस संबंध में नानपुर थाना कांड संख्या 361/24 दर्ज किया गया है. –पुरस्कृत होंगे छापेमारी दल में शामिल पुलिसकर्मी डीएसपी दत्ता ने बताया की गिरफ्तार तीनों अपराधकर्मियों का स्थानीय स्तर पर आपराधिक इतिहास रहा है. गिरफ्तार तीनों अपराधियों में से एक के विरुद्ध दो माह पूर्व मारपीट मामले की एक प्राथमिकी बोखड़ा थाने में दर्ज है. थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार एवं पुलिस बल के द्वारा त्वरित करवाई करते हुए घटना की खुलासा करने के साथ इसमें शामिल अपराधियों को लूटी गई सामान के साथ गिरफ्तार करने की सराहना स्थानीय लोग कर रहे है. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार, पीटीसी शिवजन्म राम व सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे. डीएसपी ने बताया कि छापेमारी दल में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की अनुशंसा वरीय पुलिस पदाधिकारी से की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें