19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

480 बोतल देसी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

मंगलवार की रात थानांतर्गत भेमुआ गांव स्थित सरेह में नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 480 बोतल (144 लीटर) देसी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.

सुरसंड. गश्ती पर निकली भिट्ठा थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात थानांतर्गत भेमुआ गांव स्थित सरेह में नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 480 बोतल (144 लीटर) देसी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. जिनकी पहचान चोरौत थाना क्षेत्र के चोरौत गांव निवासी रामेश्वर मुखिया के पुत्र दयाराम मुखिया, विश्वनाथ मंडल के पुत्र राजीव मंडल व वर्मा गांव निवासी पुरनडीह निवासी चंदर मुखिया के पुत्र संदेश मुखिया के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार, प्रशिक्षु पुअनि रजनीश कुमार व सअनि गोपाल राम के संयुक्त नेतृत्व में बरामद शराब को जब्त करते हुए तीनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पूर्व के कांड के दो फरार वारंटी गिरफ्तार

सुरसंड. न्यायालय से निर्गत वारंट के आधार पर स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की रात थाना क्षेत्र के विररख गांव में छापेमारी कर दो वारंटियों को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता ने बताया कि पुअनि मुकेश कुमार व प्रशिक्षु पुअनि द्वय राजीव कुमार पांडेय व सोनी कुमारी के संयुक्त नेतृत्व में गिरफ्तार रामजनम मंडल के पुत्र सत्यनारायण मंडल व रामसेवक महतो के पुत्र रत्नेश कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel