10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

570 बोतल नेपाली शराब व पांच बाइक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

कन्हमां एसएसबी कैंप के जवानों ने 570 बोतल नेपाली शराब व पांच बाइक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.

बेला. कन्हमां एसएसबी कैंप के जवानों ने 570 बोतल नेपाली शराब व पांच बाइक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. जबकि दो लोग बाइक छोड़कर नेपाल की सीमा में भाग निकले. गिरफ्तार आरोपितों में बेला थाना क्षेत्र के सौरभर गांव निवासी रोशन कुमार रतन, बेला थाना क्षेत्र के ही उसरैना बाजार निवासी दर्शन कुमार दास व सुरसंड थाना क्षेत्र के बीररख गांव निवासी विनायक कुमार का नाम शामिल हैं. बताया गया कि एसएसबी की एक टीम गस्ती में थी. इसी दौरान सूचना मिली कि सिरसिया के आसपास कुछ लोग नेपाल से शराब की खेप लेकर भारत में प्रवेश करने वाले हैं. सूचना के बाद एसएसबी पार्टी सतर्क हो गई. सीमा स्तंभ संख्या 308/16 के नजदीक नेपाल की ओर से पांच बाइक पर लोग आते दिखे. एसएसबी को देखकर दो बाइक सवार बाइक छोड़कर नेपाल की तरफ भाग निकले. जबकि तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. पांचों बाइक की तलाशी लेने पर कुल 570 बोतल नेपाली शराब बरामद हुई. एसएसबी ने जब्त शराब व बाइक के साथ ही गिरफ्तार आरोपितों को अग्रिम कार्रवाई हेतु बेला पुलिस के हवाले कर दिया है. गिरफ्तार आरोपितों ने पूछताछ में बताया है कि नेपाल से लाया गया शराब सिरसिया गांव निवासी चंदन कुमार राय का है. वे सभी चंदन के लिए काम करते हैं. थानाध्यक्ष अचल अनुराग ने उत्पाद एवं मध निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर तीनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel