22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो बाइक की टक्कर में तीन लोग जख्मी, दो रेफर

चोरौत-भिट्ठामोड़ एनएच 227 पथ में इंडियन गैस गोदाम के पास मंगलवार को दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये.

चोरौत. चोरौत-भिट्ठामोड़ एनएच 227 पथ में इंडियन गैस गोदाम के पास मंगलवार को दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. जख्मी पहचान थाना क्षेत्र के यदुपट्टी गांव निवासी अशोक कापर के 25 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार, थाना क्षेत्र के सपहा गांव निवासी चलितर राय के 40 वर्षीय पुत्र श्याम राय एवं रामशरण राय के 45 वर्षीय पुत्र अकील राय, के रुप में की गयी है. स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ विकास सिंह ने प्राथमिक उपचार किया गया. प्राथमिक उपचार के बाद अकील राय को जहां छोड़ दिया गया. पांच वर्ष बाद भी हत्या मामले के आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं सीतामढ़ी. जिले के सहियारा थाना क्षेत्र के बेलाही जयराम गांव निवासी दिनेश सहनी की हत्या मामले में पांच वर्षों के बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. आरोप है कि हत्या के आरोपित अब भी खुलेआम घूम रहे हैं. मृतक के परिजन न्याय की आस में पुलिस मुख्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर हैं. इस मामले को लेकर मृतक की पत्नी रजिया देवी ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर गुहार लगायी है. यह घटना 20 जून 2020 की है. मृतक की पत्नी ने बताया है कि पति की तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. इस मामले में किशोर साह, मनोज साह, संतोष साह समेत कुल सात लोगों को आरोपित किया गया है. मृतक के पिता बिखु सहनी ने कहा कि वे कई बार थाना, अनुमंडल और जिला स्तर के अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. पीड़ित परिवार ने उच्च अधिकारियों से हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने की मांग की है. इस इस संदर्भ में थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामले क्या की जानकारी हमें नहीं है. संज्ञान लेकर इस संदर्भ में शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel