रीगा. थाना क्षेत्र के पकड़ी मठवा गांव के वार्ड नंबर 10 निवासी देवानंद साह के पुत्र दिनेश कुमार ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. आवेदन में लिखा है कि मैं अपनी दुकान चला रहा था. उसी समय गांव के अनिल सहनी एवं इंदल सहनी दोनों मेरे दुकान पर पहुंचा. हमसे बाइक की चाभी मांगने लगा. चाभी देने से इंकार किया. उसके बाद कुछ देर के लिए सभी अपने घर लौट गया. कुछ देर के बाद सभी लाठी डंडा से लैस होकर मेरी दुकान पर आया और ईंट से सिर पर मारकर सिर फोड़ दिया. भाई, चाचा एवं पिता मुझे बचाने आये तो उनका भी सिर फोड़ दिया. ग्रामीणों ने हम सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

