सीतामढ़ी. नानपुर थाना पुलिस की विशेष टीम ने सोमवार की रात कौड़िया रायपुर गांव में छापेमारी कर आर्म्स के साथ तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के आधार पर गिरफ्तार बदमाशों की पहचान कौड़िया रायपुर गांव निवासी नंदन सहनी, विक्की कुमार एवं राजा कुमार के रुप में की गयी है. मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा तथा दो चक्र जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. बताया गया है कि नौ अगस्त 2025 को कौड़िया रायपुर वार्ड नंबर 16 निवासी जशोधिया देवी ने थाना में टंकित आवेदन देकर नानपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में आरोप लगाया था कि नामजद अभियुक्त नंदन सहनी ने देसी कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी तथा देसी कट्टा का फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल किया. इस घटना की गंभीरता को लेकर पुपरी एसडीपीओ के निर्देश पर नानपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. विशेष टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई कर मुख्य आरोपी नंदन सहनी के घर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया. तलाशी के क्रम में उसके पास से एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. वहीं, गहन पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसके ही ग्रामीण विक्की कुमार एवं राजा कुमार के पास देसी कट्टा रखा गया है. इसके बाद छापेमारी कर उक्त दोनों को भी गिरफ्तार कर देसी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद किया गया. इस संदर्भ में जब्ती सूची के आधार पर नानपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार तीनों बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

