21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news : ट्रक-स्कॉर्पियो की टक्कर में एक ही परिवार के तीन की मौत

सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 22 मुख्य पथ पर महिंदवारा थाने के कोरलहिया बगही मठ के पास शनिवार को देर रात तेज रफ्तार ट्रक व स्कॉर्पियो में भीषण टक्कर हो गयी.

प्रतिनिधि, रून्नीसैदपुर(सीतामढ़ी). सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 22 मुख्य पथ पर महिंदवारा थाने के कोरलहिया बगही मठ के पास शनिवार को देर रात तेज रफ्तार ट्रक व स्कॉर्पियो में भीषण टक्कर हो गयी. इसमें स्कॉर्पियो में सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. दो सवार बुरी तरह जख्मी हो गये. मृतकों में स्कॉर्पियो चालक बोखड़ा थाने के हरिनगर गांव के वार्ड नंबर दो निवासी राजू कुमार (22) पिता उमेश मंडल, मां पार्वती देवी (48) एवं भतीजी प्रियत: कुमारी (चार) पिता राजेश कुमार मंडल शामिल हैं. स्कॉर्पियो चालक व उसकी मां की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. प्रियत: की मौत मुजफ्फरपुर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. इसमें पटना के पंकज साव के पुत्र विष्णु राजा व ओड़िशा के जेहसर जिले के प्रतापगढ़ निवासी हरेकृष्ण साव के पुत्र पापुन कुमार साव भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उनका इलाज मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है.

बताया गया है कि राजू कुमार ही स्कॉर्पियो चला रहा था. शनिवार की रात करीब 11 बजे यह दुर्घटना घटी. सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही एक स्कॉर्पियो सीतामढ़ी की ओर आ रहे गिट्टी लदे एक ट्रक के बीच आमने सामने की भीषण टक्कर हुई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गये. दुर्घटना के क्रम में ट्रक सड़क की रेलिंग से जा टकराया. उसके अगला चक्का निकल कर बाहर आ गया. उसके पश्चात ट्रक चालक उसे छोड़कर फरार हो गया. सूचना मिलते ही महिंदवारा थाने की पुलिस पहुंची. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा. पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर भेजा. इसमें चार वर्षीया प्रियत: ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel