रीगा. प्रखंड क्षेत्र के पोशुआ पटनिया पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 10 में मंगलवार की रात अनुसूचित जाति मुहल्ले में हुई अगलगी में स्थानीय स्व सटहू पासवान के पुत्र श्री पासवान, स्व हरि पासवान के दो पुत्र दिलीप पासवान व धर्मेंद्र पासवान का आवासीय घर जल कर खाक हो गया. पीड़ित परिवार ने बताया कि आग की लपटें इतनी भयावह थी कि देखते हीं देखते सब कुछ नष्ट हो गया. घटना में सभी घरों में रखे अनाज, बर्तन, कपड़, फर्नीचर एक भैंस, करीब दो दर्जन बकरी, तीन साइकिल समेत अन्य सामग्री जल कर राख हो गया. तीनों परिवार मिला कर कम से कम पांच लाख की क्षति हुई है. घटना की पुष्टि करते हुए मुखिया विजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि घटना की सूचना सीओ को देकर पीड़ित परिवार के लिए आपदा कोष से पर्याप्त मुआवजे की मांग की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

