21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi: विद्या भारती के 11 क्षेत्रों व 46 प्रांतों के 500 प्रतिभागी महोत्सव में करेंगे शिरकत : प्रधानाचार्य

पांच से सात नवंबर तक विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान की अगुवायी में अखिल भारतीय संस्कृति महोत्सव का तीन दिवसीय आयोजन होने जा रहा है.

सीतामढ़ी. नगर के रिंग बांध स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में आगामी पांच से सात नवंबर तक विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान की अगुवायी में अखिल भारतीय संस्कृति महोत्सव का तीन दिवसीय आयोजन होने जा रहा है. विद्यालय के प्रधानाचार्य अनोज कुमार अकेला ने जानकारी देते हुए बताया कि इस भव्य महोत्सव में विद्या भारती के 11 क्षेत्रों के करीब 46 प्रांतों के 500 प्रतिभागी छात्र-छात्रायें एवं संरक्षक शिक्षक-शिक्षिकायें सहभागिता करेंगे. यह महोत्सव सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अपनी सांस्कृतिक प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रदान करेगा. जिला निरीक्षक रंजीत भारती ने कहा कि सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को इस संस्कृति महोत्सव के माध्यम से अपने देश की संस्कृति, गौरवपूर्ण इतिहास, महापुरुषों का जीवन-चरित्र व श्रेष्ठ राष्ट्रीय परंपराओं से परिचित करवाया जायेगा. इस महोत्सव के निमित्त शनिवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं जिला निरीक्षक के मार्गदर्शन में एक बैठक हुई, जिसमें सभी विभागों के प्रमुख से चल रही तैयारी के संदर्भ जानकारी ली गयी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. बैठक में विद्यालय के शिक्षक अनुज कुमार, राकेश कुमार, ऋषिकेश सिंह, सुधीर झा, केशव कुमार, प्रियेश कुमार, ममता, प्रतिभा एवं विद्यालय के अन्य शिक्षक-शिक्षिकायें मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel