सीतामढ़ी. बचपन बचाओ आंदोलन व मेहसौल थाने की पुलिस ने सोमवार की देर शाम अलग-अलग प्रतिष्ठानों से तीन बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया. पुलिस के अनुसार, इस मामले में तीनों प्रतिष्ठानों के नियोजकों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. बाल श्रम के खिलाफ अभियान के तहत उक्त कार्रवाई की गयी है. चिकित्सा जांच करवाकर सीडब्यूसी के आदेशानुसार मुक्त तीनों बच्चों को बाल गृह में आवासित करवाया गया है. साइबर पुलिस ने दो लाख रुपये कराया रिफंड सीतामढ़ी. साइबर थाने की पुलिस ने मंगलवार को सितंबर 2024 में फ्रॉड किये गये रुपये में से दो लाख एक हजार 61 रुपये रिफंड कराया. इस मौके पर साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी आलोक कुमार, केस के अनुसंधानकर्ता पुअनि अजय कुमार मौजूद रहे. इस संबंध में पीड़ित दुकानदार चंदन कुमार ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बताया है कि साइबर फ्रॉड कर उससे 3.32 लाख रुपये की ठगी की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

