10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑपरेशन नया सवेरा में गैरेज से तीन बच्चे बाल श्रम से मुक्त

भिट्ठा थाने की पुलिस ने ऑपरेशन ''नया सवेरा'' के तहत मंगलवार को भिट्ठामोड़ व नवाही में संचालित गैरेज में छापेमारी कर बालश्रम करते तीन नाबालिग को मुक्त कराया.

सुरसंड. पुलिस मुख्यालय के आदेश के आलोक में भिट्ठा थाने की पुलिस ने ऑपरेशन ””””नया सवेरा”””” के तहत मंगलवार को भिट्ठामोड़ व नवाही में संचालित गैरेज में छापेमारी कर बालश्रम करते तीन नाबालिग को मुक्त कराया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि उक्त तीनों नाबालिग से गैरेज संचालक द्वारा बालश्रम कराया जा रहा था. बालश्रम के एवज में गैरेज संचालक द्वारा तीनों नाबालिग को 50 से 100 रुपये प्रतिदिन दिया जाता था. मयंक ऑटो गैरेज से मुक्त कराया गया नाबालिग अर्जुन कुमार (13 वर्ष) थाना क्षेत्र के कोरियाही वार्ड संख्या 13 निवासी रामवृक्ष पंडित का पुत्र है. जबकि महाकाल ऑटो वाहन रिपेयरिंग सेंटर से बरामद दोनों नाबालिग हनुमान नगर कुम्हार टोल निवासी रमेश मंडल का पुत्र ललित कुमार (12 वर्ष) व ललन मंडल के पुत्र गौतम कुमार (11 वर्ष) है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रशिक्षु पुअनि रजनीश कुमार द्वारा वरीय पुलिस अधिकारी को दिए गए आवेदन में उक्त दोनों गैरेज संचालक श्रीखंडी भिट्ठा वार्ड संख्या नौ निवासी रामरतन पंडित के पुत्र ललित पंडित व हनुमान नगर कुम्हार टोल निवासी दिनेश पंडित के पुत्र वीरेंद्र पंडित के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel