सीतामढ़ी. सरकारी स्कूलों में एमडीएम योजना में लूट का खेल बराबर उजागर होते रहता है. हर माह किसी न किसी स्कूल से एमडीएम के लूट के खेल का पता चलता रहा है. दोषी प्रधान शिक्षक से राशि की वसूली भी होती रही है. बावजूद इससे कुछ प्रधान शिक्षक सबक नहीं लेते है. गत माह परिहार प्रखंड के मध्य विद्यालय, सिरसिया बाजार के प्रधान शिक्षक पर लाखों रूपये का आर्थिक दंड लगा था.
–अधिक बच्चों की हाजिरी बनाकर लूट
एमडीएम की राशि व खाद्यान्न की लूट अधिक बच्चों की हाजिरी बनाकर की जाती रही है. इस गड़बड़ी को खुद डीईओ ने भी पकड़ी है. उन्होंने बोखड़ा प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय, खड़का का निरीक्षण किया. पाया था कि कुल नामांकित 143 बच्चों में से मात्र 09 बच्चे मौजूद है. वहीं, निरीक्षण के पूर्व पांच तिथियों में क्रमशः 131 से 137 बच्चों की हाजिरी बनाई गई थी. डीईओ को एमडीएम में लूट का खेल समझते देर नहीं लगी। पाया था कि कुल वर्ग कक्ष की संख्या- 08 है, जिसमें अधिकांश में ताला लगा है.
— 14 में से सात शिक्षिका मिली थी नदारद
डीईओ ने स्कूल में साफ-सफाई का बुरा हाल पाया था. शौचालय में ताला बंद था। इसे लेकर डीईओ ने प्रधान शिक्षक से बीईओ के माध्यम से जवाब मांगा है. नदारद शिक्षक और शिक्षिकाओं से भी जवाब तलब किया गया है. वहीं, उनके एक दिन का वेतन स्थगित कर दिया गया है. इधर, डुमरा प्रखंड के मिडिल स्कूल, नारायणपुर में भी भौतिक रूप से मौजूद बच्चों से अधिक की हाजिरी बनाई गई थी. डीईओ ने पाया कि एमडीएम योजना में अनियमितता बरती जा रही है। यहां के भी प्रधान शिक्षक से जवाब मांगा गया है.
बॉक्स में:
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
— 30 क्विं. चावल, 1.83 लाख रूपये गबन
सीतामढ़ी. गत माह एमडीएम के जिला समन्वयक व जिला साधन सेवी ने संयुक्त रूप से परिहार प्रखंड के मिडिल स्कूल, सिरसिया के निरीक्षण किया था. खुलासा हुआ था कि प्रधान शिक्षक अधिक बच्चों की हाजिरी बनाकर 30 क्विंटल चावल व 1.83 लाख रूपये गबन कर चुके है. जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रधान शिक्षक से 2,73, 452 रूपये की वसूली की गई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है