परसौनी (सीतामढ़ी). केंद्रीय मंत्री व लोजपा रा सुप्रीमो चिराग पासवान ने बेलसंड विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित लोजपा रा प्रत्याशी अमित कुमार रानू के समर्थन में जनसभा किया. स्थानीय जनता उवि मैदान में आयोजित जनसभा में चिराग ने कहा कि पहले चरण के मतदान से यह साफ हो गया है कि 14 नवंबर को एनडीए की सरकार बनना तय है. जनता बदलाव नही चाहती है और बिहार अब फिर से जंगलराज नहीं झेलेगा. हमारा विजन बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट का है. मैं ऐसा बिहार बनाना चाहता हूं, जहां युवाओं को रोजगार के लिए बाहर न जाना पड़े, किसानों को मेहनत का पूरा दाम मिले और हर गांव में विकास दिखे. बिहार अब जाति-पात की राजनीति से ऊपर उठ चुका है. इस बार विकास बोलेगा, न कि नफरत. यह भीड़ नहीं, बिहार में बदलाव का संकेत है. उन्होंने लोगों से एनडीए प्रत्याशी अमित कुमार रानू को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. सभा की अध्यक्षता लोजपा (रा) के जिलाध्यक्ष ऋषिकेश झा ने की. जबकि मंच संचालन मुकेश सिंह ने किया. इस मौके पर रालोमो के विधानसभा प्रभारी विजय झा उर्फ मुन्ना झा, लोजपा (रा) के नंद पासवान, शशांक बलवंत मिश्रा, बेलसंड जदयू अध्यक्ष जयमंगल कुशवाहा, भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरज कुमार बबलू, भाजपा पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार किट्टू, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष मधुरेश पटेल, प्रदेश महासचिव नूर आलम समेत कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

