रीगा. थाना क्षेत्र के रीगा द्वितीय पंचायत के संग्राम फंदह गांव निवासी ललन पासवान को नाटकीय ढंग से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ललन पासवान विगत 16 वर्षों से फरार चल रहा था. ललन पासवान पर चोरी के कई मामले दर्ज हो चुका है. पूर्व में भी वह जेल जा चुका है. इधर घर की कुर्की भी हुई थी. 2009 में दर्ज प्राथमिकी का वह अभियुक्त था. उसी समय से पुलिस गिरफ्त से बाहर था. सहायक अवर निरीक्षक राकेश आनंद एवं लालमोहन हरिजन ने काफी सतर्कता के साथ उसे गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद ललन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

