सीतामढ़ी. नगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर चौक स्थित एक आवास से रविवार को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. हालांकि चोरी करते चोर का सीसीटीवी कैमरे में फुटेज रिकॉर्ड हो गया है. बताया गया है कि अज्ञात चोरों ने करीब एक लाख की संपत्ति चोरी की है. थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष के द्वारा थाने में आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. अगलगी में झोपड़ी समेत मवेशी जल कर राख मेजरगंज. थाना के बसबिट्टा पंचायत के रघुनाथपुर वार्ड सात में रविवार की रात एक झोपड़ी में लगी आग से भैंस, भैंस का बच्चा एवं वस्त्र खाद्य सामग्री सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. पीड़ित राजकुमार सहनी ने बताया कि घटना की सूचना मुखिया राघवेंद्र कुमार सिंह एवं सीओ विनिता को दिया गया है. सीओ विनिता ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. जांच के बाद पीड़ित परिवार को सरकारी लाभ शीघ्र उपलब्ध कराया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

