15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसान अपनाएं गुणवत्तापूर्ण उत्पादन

जिला कृषि विज्ञान केंद्र में शनिवार को प्रधान एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.अनुराधा रंजन कुमारी की अध्यक्षता में विशेष कृषि निर्यात क्षमता विकास पर कार्यक्रम आयोजित की गई.

शिवहर: जिला कृषि विज्ञान केंद्र में शनिवार को प्रधान एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.अनुराधा रंजन कुमारी की अध्यक्षता में विशेष कृषि निर्यात क्षमता विकास पर कार्यक्रम आयोजित की गई.जिसमें प्रधान एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा कि शिवहर का भौगोलिक और बलवायु परिसर, साथ ही किसानों की मेहनत व तगन, इस जिले को कृषि निर्यात के लिए विशेष रूप से उपयुक्त बनाते हैं. कार्यक्रम में उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि वे वैज्ञानिक खेती गुणवता व मानक उत्पादन, आवशेष- गुका फसत प्रणाली तथा समयबद्ध बिक्री की ओर ध्यान दें. साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि कृषि विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र, शिवहर की ओर से निरंतर प्रशिक्षण तकनीकी और बाजार संबंधी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं जिला कृषि पदाधिकारी प्रीति कुमारी ने सुरक्षित व अवशेष मुक्त उत्पादन, क्लस्टर आधारित सब्जी तथा फल उत्पादन, और निर्यात पोग्य किस्मों पर जोर दिया.उन्होंने फसलों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने, फसल चक्र नियोजन, जैविक निषेचन, कीट नियंत्रण और फसल सुरक्षा जैसे तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डाला तथा कहा कि अगर किसान इन सभी शर्तों को अपनाते हैं.तो शिवहर का उत्पादन घरेलू साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी प्रतिस्पर्धात्मक बन सकता है.मौके पर जिला विपन्न पदाधिकारी सुमन प्रिया, वैज्ञानिक डॉ संचिता घोष, डॉ. सौरभ शंकर पटेल समेत कई किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel