सीतामढ़ी. जिले में वैसे तो पिछले करीब एक पखवारे से सर्दी का सितम जारी है, लेकिन पिछले छह दिन से आफत वाली ठंड पड़ रही है. 24 घंटे रुक-रुककर सर्द पछुआ हवा चल रही है, जिससे लोग ठिठुरन महसूस कर रहे हैं. फॉग भी यात्रियों एवं वाहन चालकों को परेशान कर रहा है. आसमान में लगातार घना कोहरा छाये रहने के कारण पिछले पांच दिनों से जिले में धूप नहीं निकली है. वहीं, न्यूनतम तापमान लगातार 10 से 12 के बीच रह रही है. जबकि, अधिकतम तापमान में दो से पांच डिग्री की कभी वृद्ध हो जा रही है, तो कभी गिरावट दर्ज की जा रही है. शुक्रवार व रविवार को अधिकतम तापमान 18 व 19 दर्ज किया गया. यही कारण रहा कि उक्त दोनों दिन जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित रहा. वहीं, सोमवार को रविवार की तुलना में अधिकतम तापमान में दो डिग्री व न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज किया गया, जिसके चलते रविवार की अपेक्षा सोमवार को कनकनी वाली ठंड में आंशिक राहत रही, लेकिन लगातार पांचवां दिन रहा, जब लोग दिन भर धूप निकलने का इंतजार करते रहे, लेकिन धूप नहीं निकली. इससे स्कूली बच्चों, महिलाओं, किसानों, पशुपालकों एवं आमजन को पिछले दिनों की तरह ही कई सारी परेशानियों से जूझना पड़ा. जिला कृषि विज्ञान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ राम इश्वर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, 25, 26 व 27 दिसंबर को चार से छह घंटे तक धूप निकल सकती है, लेकिन ठंड का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है. वैसे 31 दिसंबर तक जिले में लगातार इसी प्रकार का मौसम बने रहने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

