19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिलान्यास के पांच वर्ष बाद भी शुरू नहीं हो सका रेडक्रॉस भवन का निर्माण कार्य

रेडक्रॉस की स्थानीय शाखा के भवन निर्माण कार्य पिछले करीब सात वर्षों से अधर में लटका हुआ है, जिसके चलते रेडक्रॉस की सारी गतिविधियां ठप पड़ी हुई है.

पुपरी. रेडक्रॉस की स्थानीय शाखा के भवन निर्माण कार्य पिछले करीब सात वर्षों से अधर में लटका हुआ है, जिसके चलते रेडक्रॉस की सारी गतिविधियां ठप पड़ी हुई है. शाखा के सचिव अतुल कुमार ने बताया कि पुपरी अनुमंडल के पूर्व एसडीओ सह पदेन अध्यक्ष किशोर कुमार एवं रेडक्रॉस राज्य शाखा के तत्कालीन महासचिव नगीना शर्मा के प्रयास से तत्कालीन डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह द्वारा भवन निर्माण के लिए प्रखंड परिसर में 16 डिसमिल जमीन उपलब्ध कराई गई. ताकि शाखा द्वारा मानवतावादी गतिविधियों का सुलभ संचालन किया जा सके. आपदा-विपदा की स्थिति में पीड़ित लोगों की मदद की जा सके. तत्कालीन सांसद राम कुमार शर्मा ने भवन निर्माण के को लेकर सांसद कोष से 7.50 लाख की राशि भी उपलब्ध कराई थी. इस परिपेक्ष्य में 24 जनवरी 2019 को उन्होंने तत्कालीन एसडीओ धनंजय कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार पाण्डेय एवं अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था. बावजूद अबतक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है. इससे रेडक्रॉस सदस्यों समेत स्थानीय आमलोग में मायूस है. स्थानीय रेडक्रॉस शाखा राज्य में अत्यंत सक्रिय शाखा रही है, जो पीड़ित मानवता की सेवा में सदैव तत्पर रहती है. वर्ष 2017 में आयी भीषण बाढ़ के समय शाखा ने बाढ़ सहायता की दिशा में समूचे अनुमंडल क्षेत्र में काफी उल्लेखनीय कार्य किया था. 09 दिसंबर 2018 को शाखा ने राज्य का अब तक का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर भी आयोजित किया था, जिसमें 645 लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किये थे. शाखा द्वारा नियमित रूप से स्थानीय स्तर पर प्रत्येक तीन महीने पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है, जिसमें कम से कम तीन दर्जन लोग स्वैच्छिक रक्तदान करते हैं. बीच – बीच में विशेष रक्तदान शिविर का भी आयोजन होता है. इसके अलावा शाखा द्वारा अनेक सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य किए जाते हैं, कार्यालय भवन एवं गोदाम के अभाव में शाखा की गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने में कठिनाई हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel