पुपरी. नगर स्थित टावर चौक के समीप अपनी पत्नी के साथ मिर्जापुर से दवा लेकर लौट के क्रम में परसौनी निवासी सुकेश्वर मुखिया के 50 वर्षीय पुत्र सुरेश मुखिया बेहोश होकर गिर गया. हल्ला होने पर टाइगर मोबाइल की पुलिस लोगों के सहयोग से उसे स्थानीय पीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ सत्येंद्र कुमार द्वारा उसे मृत्यु घोषित कर दिया गया. चिकित्सक द्वारा सुरेंद्र मुखिया की मृत्य घोषित करते ही पत्नी सुंदरी देवी का रो रो कर बुरा हाल बना रहा है. वहीं, सूचना मिलने पर परिवार के लोग पहुंच कर शव को अपने साथ ले गया. बाइक दुर्घटना में दो व्यक्ति जख्मी, भर्ती पुपरी. पुपरी-नानपुर मुख्य पथ में मंगलवार को बाइक दुर्घटना में दो व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी यदुपट्टी निवासी स्व गंगाराम साह के पुत्र गंगा साह व रुन्नीसैदपुर निवासी नरेश राय के पुत्र सुरज कुमार को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

