डुमरा. सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने व यातायात नियमों के अनुपालन को लेकर डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. इस दौरान उन्होंने शहर व अन्य स्थानों पर जाम की समस्या समेत सड़क सुरक्षात्मक कार्यों को लेकर नगर निगम, गृह, विद्युत, शिक्षा व अभियंत्रण विभाग को कई निर्देश दिया. साथ ही शहर में ई- रिक्शा व ऑटो के सुव्यवस्थित परिचालन सुनिश्चित कराने को कहा. ऑटो संघ के प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि जिले में ऑटो की संख्या लगभग छह हजार है. शहर में सुदृढ़ ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर निर्देशित किया गया कि अंडर एज ऑटो चालकों एवं उनके लाइसेंस को लेकर अभियान चलाया जाए. नाबालिग ऑटो चालकों को प्रतिबंधित करें. निर्धारित महत्वपूर्ण रूट पर ऑटो की संख्या निर्धारित की जा सकती है एवं हाइवे पर ऑटो का परिचालन न हो. डीएम ने कहा कि उपयुक्त संबंध में ऑटो संघ भी विचारोपरांत अपना प्रस्ताव देना सुनिश्चित करे. इसके लिए ट्रैफिक डीएसपी व डीटीओ को आवश्यक निर्देश दिया गया.
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में ड्रंकन ड्राइविंग पर सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया मद्य निषेध विभाग एवं पुलिस विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि जिले के महत्वपूर्ण स्थलों पर बने चेक पोस्ट की संख्या में वृद्धि की जाये एवं उक्त स्थलों पर पुलिस, मद्य निषेध, परिवहन एवं खनन की टीम के द्वारा जांच की जाये. उन्होंने निर्देशित किया कि नो हॉर्न जोन को सख्ती से इंप्लीमेंट कराया जाये. इसके लिए जिला मुख्यालय स्थित मर्यादा पथ, शंकर चौक से लेकर कुमार चौक एवं सर्किट हाउस के आसपास के एरिया में नो हॉर्न को इंप्लीमेंट किया जाए.
परिवहन विभाग व पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि मुख्य मार्गों व संवेदनशील स्थलों पर नियमित रूप से नशे में वाहन चलाने वालों की जांच की जाए. ब्रेथ एनेलाइजर का उपयोग किया जाए व ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. साथ हीं स्कूल, कॉलेज व सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता अभियान चलाने पर भी जोर दिया गया. डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क सुरक्षा के नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने सड़क संकेतकों की कमी को जल्द पूरा करने व स्कूलों, बाजारों व अन्य भीड़-भाड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक कंट्रोल के लिए विशेष उपाय करने पर जोर दिया. उन्होंने सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने व सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए.
— फुटपाथों को अतिक्रमण से मुक्त कराने का निर्देश
सड़क सुरक्षा को लेकर स्कूली बच्चों, वाहन चालकों व आम जनता के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए अभियान चलाने पर भी सहमति बनी. नगर निगम के पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि शहर में मुख्य चौक-चौराहों, फुटपाथों को अतिक्रमण से मुक्त कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि साफ-सफाई, कचरा उठाव व मूलभूत शहरी सेवाओं में नगर निगम की भूमिका सबसे अहम है, लेकिन वर्तमान व्यवस्था संतोषजनक नहीं है. डीएम ने इस लापरवाही पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए चेताया कि नगर निगम अपनी कार्य-संस्कृति में तत्काल सुधार लाए. मौके पर डीडीसी संदीप कुमार, डीटीओ प्रशांत कुमार, डीपीआरओ कमल सिंह, ट्रैफिक डीएसपी दीपक कुमार व एमवीआई राजेश राय समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

