21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगले वर्ष से बैंकिंग प्रणाली से संचालित होगी गौशाला की आय व्यय

अनुमंडल कार्यालय स्थित एसडीओ प्रकोष्ठ में गुरुवार को श्री चितरंजन गोशाला प्रबंधन समिति की बैठक एसडीओ सह गोशाला समिति के पदेन अध्यक्ष गौरव कुमार की अध्यक्षता में हुई.

पुपरी. अनुमंडल कार्यालय स्थित एसडीओ प्रकोष्ठ में गुरुवार को श्री चितरंजन गोशाला प्रबंधन समिति की बैठक एसडीओ सह गोशाला समिति के पदेन अध्यक्ष गौरव कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक कल होनी थी, लेकिन एसडीओ की सरकारी व्यस्तता के कारण बैठक एक दिन पूर्व की गयी. बैठक में आगामी प्रबंधन समिति की गठन के लिये पांच दिसंबर 2025 से पांच जनवरी 2026 तक चलाए जाने वाले व्यापक सदस्यता अभियान पर केंद्रित रहा. निर्णय लिया कि 1100 सहयोग राशि देकर कोई भी व्यक्ति गोशाला की सदस्यता ग्रहण कर सकता है. सदस्यता बढ़ाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से जागरूकता अभियान चलाने पर बल दिया गया. ठंड के मौसम को देखते हुए गौ-वंश की सुरक्षा, चारा एवं भोजन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने पर विशेष चर्चा हुई. गोशाला की भूमि पर हरा चारा उत्पादन तथा खेती-बाड़ी से संबंधित आंतरिक व्यवस्थाओं में सुधार के लिए अध्यक्ष ने सचिव और कोषाध्यक्ष को एक सप्ताह के भीतर आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया. अगले वित्तीय वर्ष से गोशाला की आय-व्यय को पूर्णतः बैंकिंग प्रणाली के माध्यम से संचालित करने का महत्वपूर्ण निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. अध्यक्ष ने ग्रामीण कृषक परिवारों व गौ-प्रेमियों को गोशाला से अधिकाधिक जोड़ने पर जोर दिया, ताकि संचालन में निरंतर सहयोग मिलता रहे. सरकारी स्तर पर कृषि मेला समेत विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन की योजना तैयार करने पर भी विचार किया गया. बैठक में सचिव केदार प्रसाद व कोषाध्यक्ष मानष जालान ने चल रही समस्याओं से समिति को अवगत कराया. समाधान के लिये डॉ मृत्युंजय कुमार, राज कुमार जोशी व रणजीत कुमार मुन्ना समेत अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये. बैठक में उपाध्यक्ष राज कुमार मंडल, सचिव केदार प्रसाद, कोषाध्यक्ष मानष जालान, डॉ मृत्युंजय कुमार, राज कुमार जोशी, नवीन कुमार , रणजीत कुमार मुन्ना, अजय कुमार, श्याम बिहारी केजरीवाल एवं प्रबंधक सुजीत कुमार समेत समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel