सुरसंड. थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत हुई नाबालिग लड़की बुधवार की शाम स्थानीय थाने पर जाकर स्वेच्छा से अपने आपको पुलिस के हवाले कर लिया. 18 वर्ष पूरा होने के बाद वह पुलिस के समक्ष उपस्थित हुई है. थानाध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता ने बताया कि एक फरवरी 2024 को शादी की नीयत से उक्त नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया था. परिजन द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद बरामदगी नहीं होने पर अपहृता के पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें बथनाहा थाना क्षेत्र के नरहा वार्ड संख्या नौ निवासी चंदेश्वर मुखिया, अमृता कुमारी, शोभा देवी, मनतोरिया देवी, रामस्नेही मुखिया, कुसुम देवी, हीरा कुमारी, विंदेश्वर मुखिया, दुलारी देवी व अंजलि कुमारी को आरोपित किया गया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त लड़की को बयान कराने के लिए शुक्रवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

