21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आठ विधानसभा क्षेत्रों में 24.61 लाख मतदाता आज करेंगे 85 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

जिले के आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में द्वितीय चरण के तहत मंगलवार को मतदान होगा. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग का समय निर्धारित किया गया है.

डुमरा. जिले के आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में द्वितीय चरण के तहत मंगलवार को मतदान होगा. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग का समय निर्धारित किया गया है. शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप जिला प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम रिची पांडेय व एसपी अमित रंजन ने सोमवार को समाहरणालय में प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि निर्वाचन संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए कृत संकल्पित है. इसके लिए प्रत्येक मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल को तैनात किया हैं. वहीं एसपी ने कहा कि भयमुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान को लेकर सभी क्षेत्रो में पुलिस तैनात हैं. 89 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल इस चुनाव में लगाए गए हैं, जिन्हे सभी बूथों पर तैनात किया गया हैं. साथ ही सेक्टर अधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, क्यूआरटी, जिला पुलिस व एफ़एसटी भी क्षेत्रों में भ्रमणशील हैं. इस मौके पर उप निर्वाचन अधिकारी डॉ बिपिन कुमार व डीपीआरओ कमल सिंह मौजूद थे. —सभी बूथों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था इस विधानसभा चुनाव में पहली बार सभी 2910 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था किया गया हैं. इस व्यवस्था के तहत मुख्यालय स्तर से रियल टाइम के साथ यह देखा जा सकेगा कि मतदान केंद्र पर क्या हो रहा हैं. इसकी निगरानी जिला नियंत्रण कक्ष के साथ-साथ निर्वाचन आयोग के स्तर से की जाएगी. आयोग का यह कदम पारदर्शिता बढ़ाने के साथ-साथ निष्पक्ष व स्वच्छ वातावरण में मतदान सम्पन्न कराना हैं. –संपूर्ण जिले में धारा-163 के तहत निषेधाज्ञा लागु मतदान के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए डीएम ने संपूर्ण जिले में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के तहत निषेधाज्ञा लागु किया हैं. इसके अंतर्गत मतदान के दिन कोई भी व्यक्ति आग्नेयास्त्र समेत मानव शरीर के लिए घातक कोई भी हथियार का प्रदर्शन नहीं करेंगे. निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त होने तक की अवधि के लिए शस्त्र लेकर चलने व इसके प्रदर्शन पर रोक रहेगी. साथ ही डीएम ने जुलूस आदि को नियंत्रण करने के लिए भी पुलिस अधिनियम की धारा-30 व बीएनएसएस की धारा-163 के तहत निषेधाज्ञा लागू किया हैं. —विधानसभावार बनाया गया मॉडल मतदान केंद्र मतदान को लोकतंत्र का उत्सव का स्वरूप देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो में पांच-पांच महिला प्रबंधित सह मॉडल मतदान एवं एक-एक युवा प्रबंधित मतदान केंद्र बनाया हैं. इसके अलावे सीतामढ़ी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र को दिव्यांग जनों द्वारा प्रबंधित मतदान केंद्र बनाया हैं. –सीतामढ़ी विस में मॉडल, युवा व पीडब्लूडी बूथ ▪︎ मॉडल बूथ- 36 एमएस पुनौरा उत्तरी, पूर्वी भाग ▪︎ मॉडल बूथ- 97 श्री लक्ष्मी हाई स्कूल, बायां भाग ▪︎ मॉडल बूथ- 282 एमएस मुरादपुर, पूर्वी भाग ▪︎ मॉडल बूथ- 114 नगरपालिका एमएस भवदेपुर, बायां भाग ▪︎ मॉडल बूथ- 206 बागमती प्रमंडल कार्यालय, पश्चिमी भाग ▪︎ पीडब्लूडी प्रबंधित बूथ- 56 जिला उधोग केंद्र, पूर्वी भाग ▪︎ युवा प्रबंधित बूथ- ओरिएण्टल एमएस, उत्तरी भाग बॉक्स में डीएम व एसपी का अपील ▪︎ रिची पांडेय, डीएम : सभी मतदाता लोकतंत्र के इस पर्व में निश्चित रूप से मतदान केंद्रों पर पहुंच कर वोट करें. मतदान केवल एक तिथि नहीं, बल्कि लोकतंत्र के प्रति हमारी आस्था व जिम्मेदारी का प्रतीक है. हर मतदाता का एक-एक वोट बहुमूल्य है. सभी मतदाता मतदान केंद्रों तक पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग करे, ताकि शत-प्रतिशत मतदान, सीतामढ़ी का अभियान को साकार कर किया जा सके. ▪︎ अमित रंजन, एसपी : शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण मतदान के लिए पुलिस प्रशासन कृत संकल्पित हैं. सभी मतदाता इस लोकतंत्र के उत्सव में मतदान केंद्रों तक पहुंच कर अपने मतदाधिकार का प्रयोग करे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel